खाकी का गौरव: उत्कृष्ट कार्य के लिए 6 इंस्पेक्टर समेत 60 पुलिसकर्मी सम्मानित, विभाग ने थपथपाई पीठ
मुरादाबाद। गणतंत्र दिवस पर मुरादाबाद में कर्तव्य निष्ठा और सराहनीय सेवा के लिए जिले में अलग-अलग थानों और विंग में तैनात 6 इंस्पेक्टर समेत 60 पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया गया। जिसमें 19 पुलिस कर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक और 41 पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मुरादाबाद पुलिस लाइन में भव्य परेड का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाले इंस्पेक्टरों में थाना सिविल लाइन के एसएचओ इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना, थाना कटघर प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार, साइबर थाना प्रभारी विवेक शर्मा, एसआईटी के निरीक्षक संजय कुमार पांचाल, कुंदरकी थाना प्रभारी जयपाल सिंह ग्वाल, निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। सब इंस्पेक्टर संजय कुमार शर्मा मुकेश कुमार यादव, मोहम्मद तसलीम, दामोदर सिंह, मंगल सिंह, इतवारी सिंह कमला पाल, हरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल मोहम्मद आरिफ, अनिल कुमार शर्मा, अशफाक अहमद, नवाब हसन, राजीव कुमार शर्मा, जबर सिंह, प्रताप सिंह, अमरीश कुमार, धीरेंद्र सिंह, ऋषिपाल सिंह, अरविंद कुमार को अति उत्कृष्ट सेवा पदक मिला।
इसके अलावा हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, सुनील कुमार, माधवी प्रसाद, नवरतन सिंह, वीरपाल, मुकीश खान, शूरवीर सिंह, कमलेश यादव, मोहम्मद हाशिम, अमित कुमार, देवेंद्र सिंह, सुनील कुमार सिंह, मनीष कुमार सिरोही, मनोज कुमार शर्मा, अजय कुमार, सुशील कुमार, अरुण कुमार, राम आश्रय शर्मा, मुकेश कुमार गौतम, रणवीर सिंह, किशन लाल, अफाक हुसैन, राजेंद्र सिंह, परवेज अली, सुदामा यादव, आशीष कुमार सिंह, अंकित कुमार शर्मा, अनिल कुमार, राजीव कुमार, इमदाद हुसैन, कौशलेंद्र कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, ललित कुमार, अफाक खां और संजय कुमार को उत्कृष्ट सेवा पदक मिला। समारोह में मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह, डीआईजी मुनिराजजी, जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह, एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार, एसपी सिटी कुमार रणविजय को सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना आदि रहे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
मूल रूप से गोरखपुर की रहने वाली अर्चना सिंह वर्तमान में 'रॉयल बुलेटिन' में ऑनलाइन न्यूज एडिटर के रूप में कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों से अधिक का गहरा अनुभव है। नोएडा के प्रतिष्ठित 'जागरण इंस्टीट्यूट' से इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त अर्चना सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में पुलिस पत्रिका 'पीसमेकर' से की थी। इसके उपरांत उन्होंने 'लाइव इंडिया टीवी' और 'देशबंधु' जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दीं।
वर्ष 2017 से 'रॉयल बुलेटिन' परिवार का अभिन्न अंग रहते हुए, वे राजनीति, अपराध और उत्तर प्रदेश के सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दों पर प्रखरता से लिख रही हैं। गोरखपुर की मिट्टी से जुड़े होने के कारण पूर्वांचल और पूरे उत्तर प्रदेश की राजनीति पर उनकी विशेष पकड़ है।

टिप्पणियां