मेरठ: दो लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया सिंचाई विभाग का अवर अभियंता, कार से मिले 7.46 लाख रुपये
मेरठ। सिंचाई विभाग में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। विजिलेंस टीम ने मेरठ गंग नहर खंड कार्यालय में तैनात अवर अभियंता ब्रजराज सिंह को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद जब विजिलेंस टीम ने अभियंता की तलाशी ली तो सभी के होश उड़ गए। उनकी कार से 7 लाख 46 हजार रुपये नकद बरामद हुए, जबकि जेब से 54 हजार रुपये मिले।
कार्य पूरा होने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया। ठेकेदार जब सिंचाई विभाग के कार्यालय पहुंचा और अवर अभियंता ब्रजराज सिंह से मिला तो अभियंता ने कहा कि आधा कार्य ही पूरा होने की रिपोर्ट आई है, इसलिए आधा भुगतान कराया जा रहा है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि “पेमेंट मिलते ही हमारा हिस्सा दे देना, तभी बाकी काम पूरा होने की रिपोर्ट लगेगी और शेष भुगतान होगा।”
14 जनवरी को ठेकेदार के खाते में 4,32,644 रुपये ट्रांसफर हुए। इसके बाद जब ठेकेदार ने फिर संपर्क किया तो अभियंता ने कमीशन की मांग करते हुए धमकी दी कि पैसे नहीं दिए तो बाकी भुगतान एक साल तक लटक सकता है या फिर होगा ही नहीं।
कमीशन की रकम तय करते हुए अभियंता ने बताया कि जीएसटी और लेबर सेस कटने के बाद ठेकेदार के हिस्से में करीब 3,71,000 रुपये बचे हैं, जिनमें से 3 लाख रुपये कमीशन देने होंगे। इसके बाद ही शेष भुगतान कराया जाएगा।
इससे परेशान होकर ठेकेदार ने सतर्कता अधिष्ठान, मेरठ सेक्टर में शिकायत दर्ज कराई। योजना के तहत मंगलवार को जैसे ही अवर अभियंता ब्रजराज सिंह ने कार्यालय अधिशासी अभियंता, मेरठ खंड गंग नहर में दो लाख रुपये रिश्वत के तौर पर लिए, विजिलेंस टीम ने उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया।
गिरफ्तारी के दौरान की गई तलाशी में अभियंता की कार से 7,46,000 रुपये नकद और जेब से 54,000 रुपये बरामद हुए। विजिलेंस टीम अब यह जांच कर रही है कि बरामद रकम किस स्रोत से आई और क्या इस मामले में अन्य अधिकारी भी शामिल हैं।
इस कार्रवाई के बाद सिंचाई विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और विजिलेंस की आगे की कार्रवाई जारी है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru

टिप्पणियां