'12 बजे सोकर उठने वाला मुखिया क्या जाने सूर्योदय क्या होता है', लखनऊ में विपक्षी नेताओं पर जमकर बरसे सीएम योगी
लखनऊ। "जिस प्रदेश का मुखिया दोपहर 12 बजे सोकर उठता हो, उसके लिए सूर्योदय की बात करना किसी सपने जैसा है।" यह तीखा हमला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित छात्रवृत्ति वितरण समारोह के दौरान पिछली सरकारों पर किया। उन्होंने बिना नाम लिए विपक्ष के शीर्ष नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्हें देश-दुनिया की खबर ही नहीं थी, उन्होंने उत्तर प्रदेश के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश के 18,78,726 छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में डीबीटी (DBT) के माध्यम से 944.55 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि हस्तान्तरित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा पर समाज के प्रत्येक वर्ग का समान अधिकार है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप 'वंचित को वरीयता और पिछड़ों को प्राथमिकता' देना सरकार की प्रतिबद्धता है।
मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 9 वर्ष पूर्व भ्रष्टाचार के कारण गरीब छात्र लाभ से वंचित रह जाते थे, लेकिन आज ई-गवर्नेंस के माध्यम से बिना किसी भेदभाव के पात्र विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने 'ऑपरेशन कायाकल्प' से बेसिक शिक्षा में हुए सुधार, मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और 'प्रोजेक्ट अलंकार' के तहत माध्यमिक विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण का भी जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार के पास बजट की कमी नहीं है, बस शिक्षण संस्थाएं समय पर फॉर्म अपलोड करें ताकि कोई भी मेधावी शिक्षा से वंचित न रहे। समारोह के दौरान छात्रवृत्ति लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
यह 'रॉयल बुलेटिन' न्यूज़ नेटवर्क का आधिकारिक संपादकीय डेस्क (Editorial Desk) है। यहाँ से मुज़फ्फरनगर, नोएडा और देशभर के हमारे विस्तृत रिपोर्टिंग नेटवर्क से प्राप्त समाचारों को प्रमाणित और संपादित करने के बाद पाठकों तक पहुँचाया जाता है। हमारी डेस्क टीम 24x7 सक्रिय रहती है ताकि आप तक सबसे सटीक, विश्वसनीय और निष्पक्ष खबरें बिना किसी देरी के पहुँच सकें। न्यूज़ रूम से संबंधित सूचनाओं और प्रेस विज्ञप्ति के लिए आप हमें news@royalbulletin.in पर संपर्क कर सकते हैं।
