शामली में जमीन विवाद: वक्फ बोर्ड पर सरकारी भूमि कब्जाने का आरोप, कार्रवाई न होने पर अब 'मुख्यमंत्री दरबार' जाएगा पीड़ित
शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली मे दिल्ली रोड स्थित तैमूर शाह मोहल्ले की जमीन पर एक युवक ने आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी को शिकायती पत्र दिया था। वहीं इस मामले में पीड़ित ने वक्फ बोर्ड द्वारा सरकारी जमीन कब्जा करने और उसे किराए पर देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। एक और जहां 5 दिन बीत जाने के बाद भी शामली में इस मामले मैं कोई खास कार्रवाई नहीं हुई। वहीं पीड़ित अब इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री सीएम ऑफिस के दरबार में पहुंचने की तैयारी में है।
पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर सरकारी जमीन को खाली करने की गुहार लगाई थी।वहीं शिकायत करने के बाद जहां आरोपी अब छिपटा हुआ फिर रहा है। पीड़ित की माने तो इस मामले में अभी तक जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी कोई भी अधिकारी या अधिकारियों की टीम मौका मुआयना करने तक नहीं पहुंची है। अब पीड़ित लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार के जद्दो जहत में जुट गया है। पीड़ित का कहना है कि मैं इस मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री तक भी जाऊंगा। पीड़ित का कहना है कि मुझे भी अब जान माल का खतरा है
