Monday, November 4, 2024

मुजफ्फरनगर में सिख वेलफ़ेयर सोसाइटी ने वीर बाल दिवस व शहीदी सप्ताह के तहत किया कार्यक्रम आयोजित

मुजफ्फरनगर। आज वीर बाल दिवस व शहीदी सप्ताह के अवसर पर हिन्दू धर्म रक्षक, हिन्दू धर्म के राष्ट्रपिता श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के लखते जिगर चार साहिबज़ादे बाबा अजित सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा ज़ोरावर सिंह, बाबा फ़तह सिंह व गुरु गोबिन्द सिंह की माता व नोवे सिख गुरु हिन्द की चादर, तिलक जनेऊ के रक्षक श्री गुरु तेग़ बहादुर जी की धर्म सुपत्नी जगत माता, माता गुजर कौर जी की शहादत को समर्पित सिख वेलफेयर सोसाइटी मुज़फ़्फ़रनगर के ज़िला अध्यक्ष सरदार अभिजीत सिंह गंभीर के मार्ग दर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान मुज़फ़्फ़रनगर के सीनियर सिख नेताओं रवीन्द्र सिंह गंभीर (उपाध्यक्ष श्री गुरु सिंह सभा), सतनाम सिंह हँसपाल जी (प्रधान खालसा दल), स॰ ट्विंकल छाबड़ा, प्रभदयाल सिंह मलिक जी(शानू )(गुरुद्वारा ईश्वर दरबार सन्त कलेरा वाले), कुलबीर सिंह ग्रोवर जी, अभिनिन्दर सिंह बराड, हरमीत सिंह गंभीर,प्रोफ़ेसर स० हर्षदीप सिंह कथूरिया, नवजोत सिंह पुरेवाल,व भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष शरद शर्मा के द्वारा वीर बाल दिवस को समर्पित छात्र श्रृंखला एसएसके पब्लिक स्कूल( रुड़की रोड़), आर्वाचीन इण्टर कॉलेज( रामपुरम), ज्ञान कलश इण्टर कॉलेज( शहबूदीन पर रोड़), मदर इंडिया इण्टर कॉलेज (ए टू जेड रोड), ग्रीन फील्ड हाई स्कूल (जाट कॉलोनी) बाल भारती इंटर कॉलेज वसुन्धरा, जवाहर शिक्षण केंद्र जूनियर हाई स्कूल इंदिरा कॉलोनी चिल्ड्रन एवरग्रीन अकैडमी , के सी पब्लिक स्कूल, में छात्र छत्राओ द्वारा श्रृंखला बनाकर व साहिबज़ादो को समर्पित चित्र बनाकर, बैनर लगाकर, कविताय बोलकर व उनके जीवनी पर प्रकाश डालकर पवित्र पुन्य शहीद साहिबज़ादो को याद किया गया  व उनके बलिदान से प्रेरणा लेने का प्रण लिया।

इस सभी आयोजनों में स॰ गुरविंदर सिंह छाबड़ा (कानपुर) प्रदेश अध्यक्ष सिख वेलफेयर सोसाइटी को पूरे प्रदेश में वीर बाल दिवस का आयोजन कराने के लिए उनका आभार प्रगट किया गया। इन सभी आयोजनों को सफल बनाने में उत्तर प्रदेश के वरिष्ट भाजपा नेता व उ. प्र. मान्यता प्राप्त विद्यालय महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष रामप्रशाद शर्मा, मंडल अध्यक्ष सतीश शर्मा, जिला अध्यक्ष रकमपाल सिंह, प्रदीप पुंडीर जिला अध्यक्ष मान्यता प्राप्त संगठन, राधेलाल चोहान, उमेश चोरसिया, अनिल धीमान, अशोक त्यागी, योगेश शर्मा, भोहरन सिंह व उनकी टीम का पूर्ण सहयोग व योगदान रहा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय