Thursday, January 16, 2025

सिसोदिया ने हार के डर से बदली सीट- कांग्रेस

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर दिल्ली को बदहाल करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि आप नेता मनीष सिसोदिया ने हार के डर से अपनी सीट बदलकर जंगपुरा से चुनाव लड़ने की घोषणा की, लेकिन उन्हें यहाँ भी हार का मुँह देखना पड़ेगा।

मुज़फ्फरनगर में युवक का अपहरण, जेब से 20 हज़ार छीने, 75 हज़ार ऑनलाइन भी वसूले

 

दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फरहाद सूरी ने मंगलवार को कहा कि मनीष सिसोदिया ने पड़पड़गंज की जनता से दस साल तक झूठे वादे करके इलाके को बदहाली के कगार पर ला दिया। उन्हें लगा कि सीट बदलने से लोग उन्हें भूल जाएँगे, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है। जंगपुरा के मौजूदा विधायक ने भी इलाक़े में कोई काम नहीं किया। जंगपुरा विधानसभा की सड़के खस्ताहाल है और जगह-जगह सीवर के गंदे पानी सड़क पर बह रहे हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में पुरबालियान प्रधान शौकत अली गिरफ्तार, यशवीर महाराज के प्रदर्शन की चेतावनी के बाद हुई कार्रवाई

 

सूरी ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व अपनी सीट छोड़कर भाग रहे हैं और अपनी कमियों को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं। सीट बदलने से अपनी नाकामियों और नकारेपन को छुपा नहीं सकते है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता हर दिन सुबह उठकर बोलना शुरू करते हैं और पूरे दिन उस झूठ को अलग अलग नेता फैलाते हैं लेकिन दिल्ली की जनता सब कुछ समझती है। लोग उनके छलावे और बहकावे में नहीं आने वाली है।

 

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की तरफ़ से जंगपुरा विधानसभा सीट पर फरहाद सूरी टिकट के सबसे प्रबल दावेदार हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी की तरफ़ से पूर्व विधायक तरविंदर मारवाह टिकट के दावेदारों में सबसे आगे हैं।

 

खतौली के राजू हत्याकांड में पूर्व चेयरमैन पारस जैन बरी, एक आरोपी दोषी करार, सज़ा पर फैसला आज

 

गौरतलब है कि आप आदमी पार्टी ने कल दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जिसमें कुछ मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए, जबकि कुछ की सीट बदली गई है। मनीष सिसोदिया पटपड़गंज की जगह जंगपुरा और राखी बिडलान को मंगोलपुरी की जगह मादीपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अबतक 31 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!