Wednesday, January 8, 2025

सहारनपुर में कुआं खेड़ा के संगम घाट पर चला विशेष सफाई अभियान, छात्रों ने ली स्वच्छता की शपथ

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत नमामि गंगे कार्यक्रम को संचालित कर रही जिला गंगा समिति एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के संयुक्त संयोजन में ग्राम पंचायत कुआं खेड़ा विकासखंड नानौता के संगम घाट पर विशेष सफाई अभियान संचालित किया गया। सफाई अभियान में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कुआं खेड़ा, राजकीय इंटर कॉलेज भावसी तथा ग्रीन फील्ड अकादमी ननौता के सैकड़ो छात्र-छात्राओं द्वारा संगम घाट पर सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला स्वच्छता सलाहकार देव भास्कर पांडे ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के उद्देश्य पर संवाद किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को गंगा एवं स्वच्छता शपथ दिलाकर सामूहिक श्रमदान का आयोजन कराया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कुआं खेड़ा राज की इंटर कॉलेज भावसी तथा ग्रीन फील्ड अकादमी के प्रधानाचार्य कुमुद पुंडीर फहीम अहमद इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इसी के साथ जनपद के समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वच्छता की शपथ ली। इस अवसर पर प्रत्येक विद्यालय पर नामित प्रभारी अधिकारियों ने स्वच्छता के महत्व पर छात्रों को प्रेरित किया। पखवाडा के अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, स्वच्छता शपथ एवं अन्य गतिविधियों में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक हर्षदेव स्वामी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल का विशेष सहयोग रहा।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!