मुक्केबाजी के रिंग में भारत की बेटियों का दबदबा! अंकुशिता बोरो, अरुंधति चौधरी और परवीन हुड्डा का शानदार प्रदर्शन

Boxing India: पहले बीएफआई कप में सोमवार को भारतीय महिला मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई स्वर्ण पदक अपने नाम किए। असम की पूर्व युथ विश्व चैंपियन अंकुशिता बोरो और सेना की अरुंधति चौधरी ने जोरदार मुकाबलों में जीत हासिल की। अंकुशिता ने 60-65 किग्रा वर्ग के फाइनल में राजस्थान की पार्थवी ग्रेवाल को 3-2 से हराया, जबकि अरुंधति ने एआईपी की स्नेहा को 65-70 किग्रा वर्ग में 5-0 से मात दी। दोनों मुक्केबाजों ने अपने आत्मविश्वास और तेजी से विरोधियों को मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
परवीन हुड्डा ने भी किया शानदार प्रदर्शन
मुक्केबाजी के रिंग में उत्तराखंड, रेलवे और महाराष्ट्र की धूम
उत्तराखंड की निवेदिता कार्की ने 45-48 किग्रा वर्ग के फाइनल में विश्व चैंपियनशिप की रजत विजेता रेलवे की मंजू रानी को 3-2 से हराकर सभी को चौंका दिया। वहीं रेलवे की भावना शर्मा ने अपनी ही टीम की मुक्केबाज सविता को 48-51 किग्रा वर्ग में 5-0 से मात दी। महाराष्ट्र की खुशी जाधव ने एआईपी की दिव्या पवार को 3-2 के अंतर से