सूर्यकुमार यादव को लेकर खुशी मुखर्जी का बड़ा बयान वायरल विवाद पर तोड़ी चुप्पी कहा कोई रिश्ता नहीं टीम इंडिया के साथ हूं
बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्री खुशी मुखर्जी इन दिनों सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। वजह है भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर उनका एक पुराना बयान जो अचानक वायरल हो गया। इस बयान के बाद तरह तरह की बातें होने लगीं और लोगों ने दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलें लगानी शुरू कर दीं। अब इस पूरे मामले पर खुशी मुखर्जी ने खुद सामने आकर सच्चाई साफ की है।
बयान को गलत संदर्भ में पेश किया गया
इवेंट से शुरू हुआ पूरा विवाद
पूरा मामला तब शुरू हुआ जब एक इवेंट के दौरान खुशी मुखर्जी से क्रिकेटरों को डेट करने को लेकर सवाल पूछा गया। उन्होंने सामान्य बातचीत में कहा था कि कई क्रिकेटर उन्हें मैसेज करते हैं और उन्हें किसी का नाम जोड़कर पेश किया जाना पसंद नहीं है। इसी बयान को सोशल मीडिया पर तोड़ मरोड़कर वायरल कर दिया गया और बात काफी आगे तक पहुंच गई।
एनडीटीवी से बातचीत में रखी सच्चाई
न्यूज चैनल एनडीटीवी से टेलीफोनिक बातचीत में खुशी मुखर्जी ने कहा कि उनका सूर्यकुमार यादव से अब कोई संपर्क नहीं है। पहले वे एक दोस्त के तौर पर बात करते थे लेकिन अब ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे विवाद के बाद भी सूर्यकुमार से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई।
इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने का दावा
खुशी मुखर्जी ने एक और अहम खुलासा करते हुए बताया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट कुछ समय पहले हैक हो गया था। इसी वजह से कई बातें गलत तरीके से सामने आईं और लोगों ने बिना सच्चाई जाने राय बना ली। उन्होंने कहा कि उनकी किसी भी बात का गलत मतलब निकालना ठीक नहीं है।
तिरुपति दर्शन और कप्तान की चुप्पी
यह विवाद उस समय और ज्यादा चर्चा में आ गया जब सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस पूरे मामले पर सूर्यकुमार यादव की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है और उन्होंने चुप्पी साधी हुई है।
टीम इंडिया के साथ खड़ी हैं खुशी मुखर्जी
खुशी मुखर्जी ने साफ किया कि वह पूरी तरह से टीम इंडिया के साथ खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने उनसे एक दोस्त के तौर पर बात की थी लेकिन इसका किसी भी तरह के रिश्ते से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने टीम इंडिया और कप्तान को आने वाले टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
