मुंबई इंडियंस ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेगस्पिनर क्रिस्टन बीम्स को नियुक्त किया स्पिन बॉलिंग कोच
मुंबई। मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेगस्पिनर क्रिस्टन बीम्स को अपना स्पिन-बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। बीम्स 2014 से 2017 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुकी हैं। वह मुंबई के सपोर्ट स्टाफ में मुख्य कोच लिसा कीथली, गेंदबाज़ी कोच और मेंटर झूलन गोस्वामी, बल्लेबाज़ी कोच देविका पालशिकर और फील्डिंग कोच निकोल बोल्टन के साथ जुड़ेंगी। यह कीथली का भी मुंबई के साथ पहला सीजन होगा। वह पिछले तीन सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के साथ काम कर चुकी हैं।
बीम्स ने मुंबई इंडियन्स की इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, "झूलन गोस्वामी जैसी महान खिलाड़ी के साथ काम करना एक शानदार मौका है। (टीम की) संस्कृति शानदार है... उन्होंने इतने लंबे समय में एक जीतने की एक विचारधारा बनायी है। सबसे सुनने को मिलता है कि यह टीम एक-दूसरे के बहुत करीब है और एक परिवार की तरह है। आप इसका हिस्सा बनना चाहते हैं। मुझे लगता है कि एक कोच के तौर पर आप बिल्कुल यही करना चाहते हैं। आप एक ऐसे माहौल में जाना चाहते हैं जहां सब एक-दूसरे के करीब हों और एक ऐसी टीम बनाते हों जो जीतना जानती है।"
बीम्स ने एक टेस्ट, 30 वनडे और 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। वह साल 2015-16 से 2019-20 तक महिला बिग बैश लीग (महिला बीबीएल) में मेलबर्न स्टार्स के लिए भी खेलीं। इसके बाद उन्होंने महिला बीबीएल, द हंड्रेड और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 महिला टीम में कोचिंग की।
मुंबई ने अब तक हुए तीन डब्ल्यूपीएल सीजन में से दो जीते हैं। वह अगले सीजन की शुरुआत नौ जनवरी को 2024 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ करेगी। यह 28-दिवसीय टूर्नामेंट नवी मुंबई और वडोदरा में खेला जाएगा। यह पहली बार है जब डब्ल्यूपीएल जनवरी-फरवरी के महीने में खेला जाएगा।
पहले तीन सीजन आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले फरवरी-मार्च में खेले गए थे। मुंबई ने पिछले महीने नीलामी में ज़्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को रिटेन किया और वापस खरीदा जो पहले तीन सीजन में उनके लिए खेले थे।
