मुज़फ्फरनगर में बाबा साहेब के फ्लेक्स बोर्ड को शरारती तत्वों ने फूंका; भड़का दलित समाज, थाने के घेराव की चेतावनी
बुढ़ाना। थाना बुढ़ाना क्षेत्र के गांव नगवा में देर रात अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का फ्लेक्स बोर्ड जलाए जाने से इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। इस घटना के बाद स्थानीय दलित समाज और विभिन्न राजनीतिक संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त है। समाज के लोगों ने पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है।
'एक सप्ताह में गिरफ्तारी नहीं तो होगा घेराव' आजाद समाज पार्टी के जिला संगठन मंत्री नसीम अंसारी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ रविदास मंदिर में बैठक की। उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि बाबा साहेब का अपमान दलित समाज किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। अंसारी ने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर दोषियों को जेल नहीं भेजा गया, तो समाज के लोग बुढ़ाना थाने का घेराव कर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करेंगे।
पुलिस ने दिया निष्पक्ष जांच का भरोसा तनाव की सूचना मिलते ही क्राइम इंस्पेक्टर कर्मवीर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सात दिनों के भीतर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। पुलिस के ठोस आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने अपनी बैठक समाप्त की।
इस अवसर पर अनुज जाटव, संतलाल सागर, अन्नू मसीह, राकेश जाटव, रिज़वान अब्बासी, गुलशन कुमार, सिकंदर, सचिन कुमार और बिट्टू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल सतर्क है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
