WPL 2026 की धमाकेदार शुरुआत: 9 जनवरी से होगा आगाज 5 फरवरी को फाइनल जानिए सभी टीमों के कप्तान
भारतीय महिला क्रिकेट ने वनडे विश्व कप जीतकर जो इतिहास रचा है उसके बाद अब महिला प्रीमियर लीग 2026 का इंतजार हर फैन को है। इस बार डब्ल्यूपीएल का चौथा सीजन 9 जनवरी से शुरू होने जा रहा है और पूरे 28 दिनों तक रोमांच लगातार बना रहेगा। यह सीजन इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि इसमें कई नई खिलाड़ी पहली बार बड़े मंच पर अपनी पहचान बनाने उतरेंगी।
WPL 2026 का शेड्यूल वेन्यू और मैच फॉर्मेट
मैच टाइमिंग भी दर्शकों को ध्यान में रखकर रखी गई है। दोपहर के मुकाबले 03 30 बजे शुरू होंगे और शाम के मुकाबले 07 30 बजे से खेले जाएंगे। इस बार दो खास डबल हेडर दिन भी होंगे। पहला 10 जनवरी को और दूसरा 17 जनवरी को जब फैंस को एक ही दिन में दो बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे।
फॉर्मेट की बात करें तो लीग स्टेज में हर टीम दूसरी टीम के खिलाफ दो मुकाबले खेलेगी। अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी जबकि दूसरे और तीसरे नंबर की टीम के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा।
WPL 2026 की टीमें नए कप्तान और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
इस सीजन से पहले दो टीमों ने अपने कप्तान बदलकर बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली कैपिटल्स की कमान अब जेमिमा रोड्रिग्स के हाथों में होगी जबकि यूपी वारियर्ज की कप्तानी मेग लैनिंग संभालेंगी। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर होंगी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अगुवाई स्मृति मंधाना करेंगी। गुजरात जायंट्स की कप्तान एशले गार्डनर रहेंगी। सभी टीमों ने मेगा ऑक्शन के जरिए अपने स्क्वॉड को मजबूत किया है और युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभवी इंटरनेशनल सितारों का बेहतरीन संतुलन देखने को मिलेगा।
लाइव देखने की बात करें तो WPL 2026 के सभी मुकाबले जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीम होंगे और टीवी दर्शक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच देख सकेंगे। इनामी राशि भी खिलाड़ियों के जोश को और बढ़ाएगी। विजेता टीम को 6 करोड़ रुपए और उपविजेता टीम को 3 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी जाएगी।
