नीरज चोपड़ा बनाम अरशद नदीम: पेरिस ओलंपिक के बाद फिर होगी रोमांचक जंग- World Athletics Championship

World Athletics Championship: विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के भाला फेंक फाइनल में भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम आमने-सामने होंगे। दोनों ने क्वालिफिकेशन दौर में अलग-अलग अंदाज में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई।
सचिन यादव भी पहुंचे फाइनल में
भारत के लिए अच्छी खबर यह भी रही कि नीरज के अलावा सचिन यादव ने भी फाइनल में क्वालिफाई कर लिया। सचिन ने 83.67 मीटर का थ्रो फेंककर ग्रुप ए में छठा और कुल मिलाकर दसवां स्थान हासिल किया। हालांकि भारत के रोहित यादव और यशवीर सिंह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और 28वें व 30वें स्थान पर रहकर बाहर हो गए।
गुरुवार को होने वाले फाइनल में टॉप 12 खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे, जिनमें जर्मनी के जूलियर वेबर भी शामिल हैं, जिन्होंने 87.21 मीटर का थ्रो कर अपनी दावेदारी मजबूत की।
पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार भिड़ेंगे दोनों
यह मुकाबला खास इसलिए भी है क्योंकि पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद पहली बार नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम आमने-सामने होंगे। पेरिस में नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो कर गोल्ड जीता था, जबकि टोक्यो ओलंपिक चैंपियन नीरज 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर से संतोष करना पड़ा।
नदीम का हालिया प्रदर्शन चोट से वापसी का संकेत देता है। उन्होंने जुलाई में घुटने का ऑपरेशन कराया था और उसके बाद से केवल एशियाई चैंपियनशिप खेली, जहां उन्होंने गोल्ड मेडल जीता। वहीं नीरज ने पिछली विश्व चैंपियनशिप (बुडापेस्ट) में 88.17 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया था।
क्वालिफिकेशन दौर में रोमांच
क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज ने आसानी से पहले प्रयास में ही 84.50 मीटर फेंककर फाइनल में जगह पक्की की। इसके विपरीत नदीम का सफर तनावपूर्ण रहा। उनका पहला थ्रो 76.99 मीटर और दूसरा थ्रो 74.17 मीटर पर रहा। लगने लगा था कि वह बाहर हो जाएंगे, लेकिन आखिरी प्रयास में उन्होंने 85.28 मीटर फेंककर फाइनल का टिकट काट लिया।
क्वालिफिकेशन में ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 89.53 मीटर का विशाल थ्रो कर सबसे आगे रहे, जबकि पोलैंड के डेविड वेगनेर (85.67 मीटर) और केन्या के जूलियस येगो (85.96 मीटर) ने भी दमदार प्रदर्शन किया।
इतिहास रचने के मुहाने पर नीरज
अब सबकी निगाहें फाइनल मुकाबले पर हैं। नीरज चोपड़ा का लक्ष्य लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल जीतना है। अगर वह इसमें सफल होते हैं, तो वह इतिहास रच देंगे।
वह केवल तीसरे भाला फेंक खिलाड़ी होंगे जिन्होंने लगातार दो विश्व चैंपियनशिप गोल्ड जीते हों। इससे पहले यह उपलब्धि उनके कोच और चेक रिपब्लिक के महान खिलाड़ी यान जेलेज्नी (1993, 1995) और ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (2019, 2022) हासिल कर चुके हैं।