दिशा पाटनी फायरिंग केस: शूटरों के एनकाउंटर पर गैंगस्टर बौखलाया, बोला – "माफी नहीं मिलेगी, बदला लेंगे"

बरेली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग की घटना ने अब बड़ा मोड़ ले लिया है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने बुधवार शाम गाजियाबाद में दो कुख्यात शूटरों अरुण और रविंद्र को एनकाउंटर में मार गिराया।
क्या है पूरा मामला?
11 और 12 सितंबर 2025 को दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर अज्ञात बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। हमले के वक्त घर पर दिशा के परिजन मौजूद थे लेकिन किसी को चोट नहीं लगी। फायरिंग के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया था और मामला सीधे STF को सौंपा गया।
एनकाउंटर में शूटरों के मारे जाने के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा ने फेसबुक पर धमकी भरा पोस्ट किया। उसने लिखा “ये एनकाउंटर नहीं, सनातन की हार है। इन भाइयों ने धर्म के लिए बलिदान दिया है। वक्त लग सकता है लेकिन माफी नहीं मिलेगी। बदला जरूर लिया जाएगा।” इस पोस्ट ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है, क्योंकि यह सीधे बदले की चेतावनी है।
मारे गए दोनों शूटर हरियाणा के निवासी थे और रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ गैंग के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे थे। दोनों पर कई संगीन आपराधिक केस दर्ज थे। मामले में शामिल दो और शूटर — नकुल और विजय (बागपत निवासी) अभी फरार हैं।
दिशा पाटनी और उनके परिवार की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। बरेली, गाजियाबाद और बागपत में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस अलर्ट मोड पर है। फरार शूटरों की तलाश के लिए हरियाणा, यूपी और दिल्ली में छापेमारी जारी है।