फूलगोभी की खेती से होगी जबरदस्त कमाई: 75 दिन में तैयार होने वाली उन्नत किस्में दिलाएंगी रिकॉर्ड पैदावार और मोटा मुनाफा

अगर आप किसान हैं और खेती से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो फूलगोभी की खेती आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है। भारत में फूलगोभी की डिमांड सालभर बनी रहती है और जब इसे सही किस्मों के साथ सही समय पर लगाया जाए तो यह किसानों को कम समय में भरपूर उत्पादन और मुनाफा दिला सकती है। अच्छी बात यह है कि कुछ खास किस्में 75 से 90 दिनों के भीतर ही फलन देने लगती हैं जिससे किसान भाई जल्दी बाजार तक फसल पहुंचाकर ज्यादा फायदा उठा सकते हैं।
फूलगोभी की कुछ उन्नत किस्में जैसे पूसा केतकी पूसा अगहनी सबौर अग्रिम पूसा स्नोबॉल और के-1 व के-2 खेती के लिए बहुत उपयुक्त मानी जाती हैं। ये किस्में कम समय में अधिक उपज देती हैं और बाजार में आसानी से बिक जाती हैं। इनकी नर्सरी अगस्त से सितंबर तक तैयार की जा सकती है और सितंबर से अक्टूबर के दूसरे हफ्ते तक खेतों में रोपाई की जा सकती है।
खेती के दौरान सबसे ज्यादा समस्या पौधों के गलन रोग की आती है लेकिन अगर किसान शुरुआत में ही बीज और पौधों का सही तरीके से उपचार कर लें तो यह समस्या आसानी से टाली जा सकती है। इसके लिए बीज या पौधों की जड़ों को कार्बनजेजिम या इमोक्लोराइड के घोल में डुबोकर रोपाई करनी चाहिए। ऐसा करने से पौधे सड़ने से बच जाते हैं और लंबे समय तक स्वस्थ बने रहते हैं। स्वस्थ पौधा ही ज्यादा फलनदार होता है और यही वजह है कि किसान भाई भरपूर पैदावार लेकर बाजार में अच्छा दाम पा सकते हैं।
दोस्तों फूलगोभी की खेती न सिर्फ घर की सब्जियों की जरूरत पूरी करती है बल्कि सही समय पर बाजार में बेचने से किसानों को लाखों का मुनाफा भी दिला सकती है। अगर आप भी खेती के जरिए अपनी आमदनी बढ़ाना चाहते हैं तो इन उन्नत किस्मों की खेती जरूर करें।
डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। खेती करने से पहले किसान भाई स्थानीय कृषि विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें और खेती के दौरान वैज्ञानिक तरीकों को अपनाएं।