मुज़फ्फरनगर। शादियों के सीजन के पहले ड्रोन ऑपरेटर्स पर सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण उनका रोज़ी-रोटी का संकट बढ़ गया है। शादियों में ड्रोन उड़ाकर वीडियो बनाने वाले ड्रोन ऑपरेटर्स बुधवार को डीएम कार्यालय पहुंचे और सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौड़ को ज्ञापन सौंपा, जिसमें शादियों में ड्रोन उड़ाने की अनुमति देने की मांग की गई।
कुछ दिन पहले पश्चिम उत्तर प्रदेश सहित प्रदेश के कई जिलों में ड्रोन का गलत इस्तेमाल करने वाले चोरों की अफवाहें उड़ी थीं, जिसके कारण सरकार ने बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, अब इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है।
ड्रोन ऑपरेटर्स ने बताया कि अक्टूबर से शादियों का सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन पुलिस से परमिशन लेने में काफी दिक्कत हो रही है। इसलिए वे चाहते हैं कि प्रशासन उनकी वेरिफिकेशन कर ले और सही ऑपरेटर्स को अनुमति दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई ड्रोन का गलत इस्तेमाल करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन सही ऑपरेटर्स को प्रशासन परेशान न करे।