मुजफ्फरनगर के रामपुरी विश्वकर्मा मंदिर में श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया भगवान विश्वकर्मा पूजा महोत्सव

मुजफ्फरनगर। रामपुरी स्थित विश्वकर्मा मंदिर में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस महोत्सव का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। प्रातः 8:30 बजे यज्ञ की विधिवत शुरुआत यजमान रामवीर पांचाल व उनकी पत्नी तथा अमित धीमन व उनकी पत्नी ने की। यज्ञ का संपादन युग पुरोहित पंडित अरविंद धीमन ने कराया।
मंदिर सभा के अध्यक्ष मुकेश धीमन व उनकी कार्यकारिणी ने पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया। इस अवसर परसुरेश धीमान की पुत्री कुमारी आराध्या धीमान, जिन्होंने श्रीलंका और नेपाल में गोल्ड मेडल जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है, को भी सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि कार्तिक स्वरूप ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के रचनाकार हैं और वे किसी एक जाति या समुदाय के नहीं बल्कि सभी के पूजनीय आराध्य हैं। उन्होंने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर में भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर लोग ब्रह्मांड की रचना के प्रति नतमस्तक होते हैं।
सभा अध्यक्ष मुकेश धीमान ने कहा कि विश्वकर्मा जी का वर्णन वेदों से लेकर प्राचीन ग्रंथों तक में मिलता है। हम सभी उनके वंशज होकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं। विश्वकर्मा चौक समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष व मंदिर समिति के महामंत्री जगदीश पांचाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाबूराम पांचाल, डॉ. नरेश विश्वकर्मा, सरदार बलविंदर सिंह, मुकेश धीमान गालीबपुर, पत्रकार नरेश विश्वकर्मा, ओमप्रकाश धीमान, देशपाल पांचाल, योगेंद्र धीमान, सभासद रजत धीमान, पूर्व सभासद जनार्दन विश्वकर्मा, सुरेश धीमान, शेरपाल पांचाल, ईश्वर धीमान, अक्षय धीमान, योगेश धीमान, मनोज धीमान, नितिन पांचाल, अश्विनी पांचाल, लोकेश पांचाल, मोनू धीमान, यश धीमान, जय कौशिक, सुमित धीमान, गौरव पांचाल, सरदार मोहन सिंह, सत्य प्रकाश, प्रवीन धीमान, पवन पांचाल, राजीव धीमान, रविंद्र पांचाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।