सहारनपुर पुलिस ने 20 लाख की अवैध स्मैक के साथ नशा तस्कर नौशाद को किया गिरफ्तार

सहारनपुर। थाना कोतवाली मण्डी पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 लाख रूपये कीमत की अवैध स्मैक व एक स्कूटी बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।
कोतवाली मण्डी प्रभारी रोजन्त त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री की रोकथाम तथा नशे के कारोबार में लिप्त शातिर अपराधियो की गिरफ्तारी को चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज उनके व निरीक्षक मुमताज, उपनिरीक्षक अमित प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक नशा तस्कर नौशाद पुत्र अलीबाज शहिद निवासी पीर वाली गली थाना मण्डी, मूल निवासी एकता कलोनी अख्तर मस्जिद के पास थाना कुतुबशेर को मण्डी समीति परिसर में कूडाघर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से 200 ग्राम अवैध स्मैक व एक स्कूटी बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।