सहस्त्रधारा में बादल फटने से मेरठ के युवक की मौत, पांच मंजिला बिल्डिंग नदी में समाई

मेरठ। देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से एक पांच मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद कैफ की मौत हो गई। उसके भाई गुड्डू घायल हो गया। हादसे के समय दोनों भाई टाइल्स लगाने के काम के सिलसिले में वहां रुके हुए थे। परिजनों में मातम का माहौल है।
बादल फटने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) और लोक निर्माण विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। जेसीबी की मदद से मोहम्मद कैफ को नदी के पानी से बाहर निकाला गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। कैफ के भाई गुड्डू को एनडीआरएफ की मदद से बचाया गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कैफ के पिता अफजल ने बताया कि उनका बेटा काफी समय से देहरादून में भाई के साथ काम कर रहा था। किठौर के मोहल्ला व्यापारियान निवासी कैफ की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। उत्तराखंड में बादल फटने की घटनाएं पहाड़ी क्षेत्रों में आम हैं, लेकिन इस हादसे ने एक बार फिर सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।