मेरठ में स्कूल बना असामाजिक तत्वों का अड्डा, भाजपा नेता बोले- बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

मेरठ। रिठानी क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय अब शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है। स्कूल की टूटी चारदीवारी के कारण हर रात वहां नशेड़ी और शरारती तत्व जमा हो जाते हैं। सुबह जब बच्चे स्कूल आते हैं, तो उन्हें है।
ग्रामीणों का आरोप है कि वर्ष 2023 से बीएसए आशा चौधरी को कई बार इस विषय में अवगत कराया गया, लेकिन दो साल में कोई कार्रवाई नहीं हुई।
भाजपा नेता अंकित चौधरी ने ज्ञापन में लिखा"बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर तुरंत चारदीवारी नहीं बनवाई गई और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।"
जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए SDM सदर को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है और आश्वासन दिया कि जांच रिपोर्ट के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी। चारदीवारी निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा
प्रतिनिधिमंडल में विजय कुमार सैनी (समिति अध्यक्ष),गणेश सैनी, महेश त्यागी, राहुल कुमार,बब्बू पाल, नितिन गुप्ता, दीपक चौधरी और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए।