गाजियाबाद। गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र की गोविंदपुरी पुलिस चौकी एक बार फिर विवादों में आ गई है। इस बार आरोप लगाने वाला कोई आम नागरिक नहीं, बल्कि सत्ताधारी पार्टी बीजेपी का पार्षद है। पार्षद सहित कई स्थानीय सभासदों ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
प्रदर्शन कर रहे पार्षदों का आरोप है कि
चौकी इंचार्ज छोटे-छोटे मामलों को जानबूझकर बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं, ताकि निर्दोष लोगों को
गुंडा एक्ट में फंसाया जा सके। यही नहीं, पार्षदों का यह भी आरोप है कि मारपीट जैसे मामूली मामलों में
50 हजार से 1 लाख रुपये तक की अवैध डिमांड की जाती है।
एक पार्षद ने कहा "ये सब राजनीति से प्रेरित कहकर टालने लायक नहीं हैं। चौकी इंचार्ज की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध है। जब तक इन्हें हटाया नहीं जाएगा, हमारा धरना जारी रहेगा।"
फिलहाल मोदीनगर पुलिस प्रशासन इस पूरे घटनाक्रम पर चुप्पी साधे हुए है, लेकिन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।