यूपी में 16 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव, प्रयागराज व लखनऊ के कमिश्नर बदले

लखनऊ। यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव हुआ है। मंगलवार की शाम को जारी आदेश में एक साथ 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए। लखनऊ और प्रयागराज के कमिश्नर बदल दिए गए हैं।
प्रदेश सरकार ने मंगलवार को नौकरशाही में महत्वपूर्ण बदलाव किए। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा को हटाते हुए उन्हें राजस्व परिषद में आयुक्त एवं सचिव बनाया गया है। उनके स्थान पर विशेष सचिव बेसिक शिक्षा एवं अपर महानिदेशक, स्कूल शिक्षा मोनिका रानी को प्रभारी महानिदेशक, स्कूल शिक्षा के पद पर तैनाती दी गई है। लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब सचिव एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग बनाई गई हैं। प्रमुख सचिव रंजन कुमार से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का प्रभार वापस ले लिया गया है। अब वे सिर्फ आयुष विभाग के प्रमुख सचिव रह गए हैं।
कुल 16 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है। सुहाल एल. वाई सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग को वर्तमान पद के साथ महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। चैत्रा वी महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल को महानिदेशक आयुष और संजय कुमार खत्री एसीईओ नोएडा को प्रभारी सीईओ बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाया गया है।
प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत को लखनऊ का मंडलायुक्त, बरेली की मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल को प्रयागराज का मंडलायुक्त और सचिव वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग व सीईओ यूपी क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी अनामिका सिंह को बरेली का मंडलायुक्त बनाया गया है।
राजेश कुमार द्वितीय आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को महानिदेशक पर्यटन, किंजल सिंह महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा को परिवहन आयुक्त, ब्रजेश नारायण सिंह परिवहन आयुक्त को सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के पद की जिम्मेदारी मिली है।
आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद मनीषा त्रिघाटिया को सचिव महिला कल्याण एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, बी. चंद्रकला सचिव महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को सचिव वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग व सीईओ यूपी क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी के पद पर तैनाती दी गई है। सचिव चिकित्सा शिक्षा अपर्णा यू को वर्तमान पद के साथ महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।