Rajasthan News: प्रशासन और चिकित्सा टीम ने तुरंत लिया नियंत्रणघटना की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर अवधेश मीणा तुरंत अस्पताल पहुंचे और बच्चों के स्वास्थ्य का जायजा लिया। वहीं, सलूंबर एडीएम राजलक्ष्मी गहलोत ने भी मौके पर पहुंचकर अभिभावकों और स्कूल स्टाफ से बातचीत की। मेडिकल टीम ने बच्चों को तत्काल इलाज उपलब्ध कराया।
पूर्व भाजपा प्रत्याशी ने भी घटनास्थल का दौरा किया
पूर्व भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों व बच्चों के माता-पिता से स्थिति का हाल जाना। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। लसाडिया के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पवन रावल ने बताया कि स्टाफ और ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
बच्चों की हालत और जांच की जानकारी
बच्चों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत थी। दो छात्राओं और भोजन परोसने वाले कर्मचारी ने भी यह पुष्टि की कि दाल में छिपकली मिली थी। सभी बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।