सिंधिया बनाम सांसद कुशवाहा: ग्वालियर में विकास की बैठकें बनीं सियासी शक्ति प्रदर्शन

Madhya pradesh News: ग्वालियर: मध्य प्रदेश की राजनीति एक बार फिर ग्वालियर की जमीन से गरमाने लगी है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर कमबैक ने भाजपा खेमे में हलचल तेज कर दी है। पार्टी के भीतर अब दो धड़े साफ-साफ नजर आ रहे हैं। सिंधिया की समीक्षा बैठक से ठीक 3 दिन पहले भाजपा सांसद भरत कुशवाहा ने भी विकास कार्यों को लेकर बैठक बुला ली थी। इस कदम को सियासी हलकों में शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है।
भाजपा में उभरते गुट और नई राजनीतिक बिसात
भाजपा में नई ताकत या नई चुनौती?
सोमवार को ग्वालियर कलेक्टोरेट में सिंधिया ने बतौर भाजपा सांसद अपनी पहली बड़ी बैठक की। इस बैठक ने न सिर्फ प्रशासनिक हलकों में बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी हलचल पैदा कर दी है। सिंधिया की इस पहल को भाजपा के भीतर एक नए शक्ति केंद्र के रूप में देखा जा रहा है। दूसरी ओर, भरत कुशवाहा की बैठक को सिंधिया की बढ़ती ताकत के जवाब के रूप में देखा जा रहा है।