पानीपत में गेस्ट हाउस में सैलून संचालक और हेल्पर ने जहर खाकर की आत्महत्या, रहस्य बरकरार

Haryana News: पानीपत: पुराने औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत असंध रोड पर स्थित गेस्ट हाउस में सोमवार रात को हेयर सैलून के संचालक अश्वनी और उसके हेल्पर जीवन ने जहर निगलकर आत्महत्या कर ली। दोनों ने गेस्ट हाउस में कमरा लेकर शराब पी और इसके बाद जहर निगल लिया। घटना का कारण फिलहाल अज्ञात है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जीवन और अश्वनी का संबंध और बैकग्राउंड
घटना का समय और अस्पताल में इलाज
दोनों ने असंध रोड पर गेस्ट हाउस में कमरा लिया। रात करीब 12 बजे गेस्ट हाउस के कर्मचारियों को कमरे से शोर सुनाई दिया। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो अश्वनी और जीवन तड़प रहे थे। उन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन मंगलवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे दोनों ने दम तोड़ दिया।
परिवार और संबंधियों की जानकारी
अश्वनी चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था और दो बच्चों का पिता था। उसकी पत्नी ब्यूटी पार्लर चलाती है। परिवार और सैलून स्टाफ के बीच मौत को लेकर अलग-अलग चर्चाएं हैं। हालांकि आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।
पुलिस जांच और सीसीटीवी फुटेज
पुलिस थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि गेस्ट हाउस से रात डेढ़ बजे जहर खाने की सूचना मिली। जहर कहां से लाया गया था, इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिए गए हैं।