मुज़फ्फरनगर में 743 बीघा जमीन का विवाद: वारिसान चढ़ाने के बदले मांगी 25 एकड़ जमीन, वकीलों पर भू-माफिया होने का आरोप

मुजफ्फरनगर। इसाकवाला परगना की 743 बीघा जमीन को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। जमीन के असली हकदार होने का दावा करने वाले अनिल नंदवानी और उनके परिजनों ने मुजफ्फरनगर कचहरी परिसर स्थित अपर जिलाधिकारी (राजस्व) और एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने आरोप लगाया कि जानसठ तहसील के तीन वकील – नौशाद, सुरेंद्र और योगेश – ने वारिसान दर्ज कराने के एवज में 25 एकड़ जमीन की मांग की थी, जिसे नकारने पर उन्होंने साजिशन झूठी शिकायत दर्ज कराकर मामले को उलझा दिया।
अनिल नंदवानी का कहना है कि इन तीनों व्यक्तियों ने मिलीभगत कर अधिकारियों को गुमराह किया और झूठे दस्तावेज़ प्रस्तुत करके सरकारी भूमि घोषित करने की कोशिश की। नंदवानी बंधुओं ने यह भी आरोप लगाया कि ये लोग भू-माफिया हैं और इनके खिलाफ आलूवाला में नाले की जमीन पर अवैध कब्जे के भी सबूत उनके पास मौजूद हैं।
उन्होंने एडीएम (राजस्व) गजेंद्र कुमार सिंह को लिखित शिकायत सौंपी और मांग की कि इन लोगों की जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने मीडिया को बताया कि इनमें से एक वकील योगेश पहले उनका वकील रह चुका है, जिसने 25 एकड़ जमीन की मांग की थी।
नंदवानी बंधुओं ने पूर्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले को उजागर किया था और अब प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।