Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, नो हैंडशेक विवाद और आकाश चोपड़ा का खिलाड़ियों के समर्थन में बयान

14 सितंबर 2025 को एशिया कप के सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया। भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। लेकिन मैच जितना रोमांचक था, उतना ही यह विवादों में भी रहा। टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने हाथ नहीं मिलाया।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि मैच खत्म होने के बाद हाथ मिलाना खेल भावना का हिस्सा है और खिलाड़ियों को राजनीति से अलग रहना चाहिए। उनका कहना है कि खिलाड़ियों की गलती नहीं थी क्योंकि दोनों देशों की सरकार और बोर्ड ने मैच खेलने की अनुमति दी थी।
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 127 रन बनाए। भारत की तरफ से कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की। जवाब में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 और तिलक वर्मा ने 31 रन बनाए। भारत ने यह लक्ष्य 15.5 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर पूरा कर लिया।