राकेश टिकैत ने कहा- न्याय मिले पीड़ित परिवार को, कृषि उपकरणों पर जीएसटी फ्री होनी चाहिए

गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज गाजियाबाद पहुंचे और मीडिया से बातचीत में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने गोरखपुर में नीट की तैयारी कर रहे छात्र पर हुए गोलीकांड को लेकर पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की। टिकैत ने कहा कि हत्या किसी की भी हो, पुलिस को अपना काम निष्पक्ष और कड़ाई से करना चाहिए।
राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार है, लेकिन कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करना आवश्यक है ताकि अपराधों पर नियंत्रण हो सके। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाने होंगे।
टिकैत ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ पर कहा कि भारत सरकार के जीएसटी सुधार से भारतीय व्यापारियों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि भारत के कृषि उपकरणों पर जीएसटी को पूर्ण रूप से मुक्त किया जाना चाहिए ताकि किसानों को फायदा पहुंचे।
यूएई में हो रहे आईसीआईसीआई टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर टिकैत ने कहा कि भारत सरकार को ही जनता की भावनाओं का ध्यान रखते हुए इस मामले पर निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान के साथ मैच न खेलने की निजी राय व्यक्त की और कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद ऐसा होना चाहिए था।