रामराज। टिकोला शुगर मिल में हुई लाखों रुपये की चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी को चोरी के माल और बाइक सहित दबोच लिया।
12 सितंबर को टिकोला शुगर मिल के पावर प्लांट कंट्रोल रूम से अज्ञात चोरों ने डीसीएस के दो कंट्रोलर चोरी कर लिए थे। बद्रीश गौतम पुत्र रघुनंदन गौतम, साकेत कॉलोनी निवासी ने 15 सितंबर को रामराज थाने में तहरीर दी। चोरी गए कंट्रोलरों की कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई।
थाना अध्यक्ष रवेंद्र सिंह यादव ने तत्काल जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयसिंह नागर, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार और कांस्टेबल मनोज कुमार ने जमालपुर-रामराज रोड पर घेराबंदी कर आरोपी विकास कुमार पुत्र ओमप्रकाश, निवासी मोहल्ला आर्यपुरी गंगधाड़ी, खतौली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी हुए दोनों कंट्रोलर और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। 24 घंटे के भीतर चोरी का पर्दाफाश होने से थाना अध्यक्ष और उनकी टीम की सराहना की जा रही है। इस कार्रवाई ने क्षेत्र में पुलिस और कानून पर जनता का भरोसा मजबूत किया है।