सहारनपुर में राशन कम देने पर डिपो संचालक ने मुख्यमंत्री से की शिकायत,वायरल ऑडियो में रिश्वत का खुलासा

सहारनपुर। सहारनपुर विकास खंड क्षेत्र नागल की ग्राम पंचायत मीरपुर मोहनपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपने गांव के राशन डीलर पर अभद्र व्यवहार और राशन कम देने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने डीलर के प्रतिनिधि (पुत्र) के साथ हुई बातचीत का ऑडियो भी वायरल किया है, जिसमें डीलर के पुत्र ने रिश्वत और कम राशन देने की बात स्वीकार की है।
शिकायत में इलताफ ने डीलर के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में राशन डीलरों द्वारा उपभोक्ताओं के साथ धोखा किया जा रहा है, जो गरीबों के लिए गंभीर समस्या है।
विकास खंड नागल के अधिकांश राशन डीलरों के खिलाफ इसी प्रकार की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। ग्रामीण उपभोक्ताओं ने क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक और उपजिलाधिकारी देवबंद को लिखित शिकायतें भेजी हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। थक-हारकर लोगों ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतें दर्ज कराई हैं। अब देखना यह है कि क्या राशन पर डाका डालने वाले डीलरों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई होगी या यह भविष्य के गर्भ में रह जाएगी।