मुरादाबाद में मासूम की दर्दनाक मौत: मां ने पढ़ाई के लिए घर में किया बंद, बेटे ने फांसी लगाकर तोड़ी सांसें

Moradabad News: मुरादाबाद। कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। कृष्णा नाम का 12 वर्षीय छात्र, जो कृष्णा हिंदू मॉडल स्कूल में कक्षा छह का विद्यार्थी था, अपनी नानी के घर जाने की जिद कर रहा था। उसकी मां निशा ने बेटे को पढ़ाई के लिए रोका और घर के अंदर छोड़कर बाहर से दरवाजे की कुंडी लगा दी। मां खुद दूसरों के घरों में खाना बनाने के काम पर निकल गई।
काम से लौटकर मां ने देखा तो बेटे का शव फंदे पर झूल रहा था
परिवार की मजबूरी ने छीना मासूम का बचपन
कृष्णा के पिता मजदूरी करते हैं जबकि मां निशा घर-घर जाकर खाना बनाकर परिवार चलाती हैं। पिता के मजदूरी पर और मां के काम पर जाने के कारण कृष्णा अक्सर अपनी नानी के पास चला जाता था। घटना वाले दिन भी वह नानी के घर जाने की जिद कर रहा था, लेकिन मां ने पढ़ाई पर जोर देते हुए उसे घर में बंद कर दिया।
पहले भी कर चुका था आत्महत्या की धमकी
पुलिस जांच में सामने आया कि कृष्णा कई बार खुदकुशी की धमकी दे चुका था। जब भी मां-बाप पढ़ाई को लेकर फटकारते, कृष्णा गुस्से में आत्महत्या की बात करता था। माता-पिता को लगता था कि यह सिर्फ उसकी बचकानी जिद है, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह सच में ऐसा कदम उठा लेगा।
पुलिस जांच में निकला सच, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की जानकारी अस्पताल से पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सुनीता दहिया ने बताया कि शुरुआती जांच में साफ हुआ है कि छात्र ने कमरे के अंदर फंदे से लटककर आत्महत्या की। मां ने उसे बाहर से कमरे में बंद किया था और इसी बीच उसने यह खौफनाक कदम उठाया।