शामली में नशीला पदार्थ देकर गर्भवती महिला की मौत, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

शामली। थाना कैराना क्षेत्र में गर्भवती महिला को नशीला पदार्थ देकर जबरन गर्भपात कराने और उसकी मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में वांछित चल रहे आरोपी नूर मोहम्मद पुत्र स्वर्गीय रफीक निवासी मोहल्ला खैल कलां, चांद मस्जिद, थाना कैराना को गिरफ्तार कर लिया है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह ने अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। अभियुक्त नूर मोहम्मद पिता का नाम: स्व. रफीक निवासी: मोहल्ला खैल कलां, चांद मस्जिद, थाना कैराना, जनपद शामली का रहने वाला था।
अभियान की सफलता:
महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कैराना पुलिस को यह सफलता मिली। अपर पुलिस अधीक्षक शामली और क्षेत्राधिकारी कैराना के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को धर दबोचा।
थाना कैराना पर अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी गई है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।