मेरठ। थाना खरखौदा पुलिस ने लूट और चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके कब्जे से चोरी का सामान और अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं।
एसपी ग्रामीण एवं सीओ किठौर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत, थाना खरखौदा पुलिस ने गश्त के दौरान यह सफलता हासिल की। गांव कूड़ी को जाने वाले अंडरपास के नीचे से दो अभियुक्तों — गुलाब पुत्र फिरासत और यूसुफ पुत्र बाबू, दोनों निवासी ग्राम असौड़ा, थाना हापुड़ देहात — को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्तों ने 22 जुलाई की रात ग्राम पांची में पानी की टंकी पर तैनात चौकीदार से मारपीट कर तमंचा दिखाते हुए टंकी पर लगे सोलर पैनल के तार चोरी किए थे। इससे पहले, 30 जून की रात ग्राम नयागांव धीरखेड़ा से ई-रिक्शा की बैटरियां भी चुराई गई थीं।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने इन घटनाओं को स्वीकार किया है। उनके पास से चोरी गया माल और एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।