शाहजहांपुर में इस्लाम-विरोधी पोस्ट ने भड़काई आग, भीड़ ने की तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज की 200 लोगों पर FIR, शहर में तैनात हुआ भारी सुरक्षा बल, सोशल मीडिया पर सख्त नजर!

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट के कारण तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई थी। कथित पोस्ट में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की गईं, जिससे एक समुदाय के हजारों लोग सड़कों पर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने तेजी से एक्शन लेते हुए आरोपी पत्रकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने 200 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज की है।
शुक्रवार रात हुई घटनाओं के बाद शहर में पुलिस बल की तैनाती कर फ्लैग मार्च किया गया। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने स्थिति संभाली और प्रदर्शनकारियों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने जनता से सोशल मीडिया पर किसी भी धर्म विरोधी पोस्ट डालने, लाइक या शेयर करने से बचने की अपील की।
इस बीच, ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष राहत अली खान और सचिव कासिम राजा ने पुलिस अधीक्षक को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।