संभल का वहीपुर गांव बना सुर्खियों का केंद्र, रिश्वतखोरी के आरोप में पकड़ा गया लेखपाल; एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई

Sambhal News: संभल जिले के गुन्नौर तहसील के वहीपुर गांव में मंगलवार की सुबह माहौल अचानक बदल गया जब एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल कृष्णेंद्र कुमार सक्सेना को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से न केवल गांव बल्कि पूरे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया।
किसानों के बीच जमीन विवाद बना गिरफ्तारी की वजह
शिकायत पर बिछाया गया जाल, रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी
योजना के अनुसार, शिकायतकर्ता किसान ने तयशुदा राशि लेखपाल को सौंप दी। जैसे ही रिश्वत का लेन-देन हुआ, मौके पर पहले से तैयार एंटी करप्शन टीम ने दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। इस कार्रवाई के दौरान गांव के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
भीड़ जुटी, गांव में मचा हड़कंप
अचानक हुई गिरफ्तारी की खबर फैलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों में इस बात की चर्चा तेज हो गई कि रिश्वतखोरी जैसी गंदी प्रवृत्ति पर आखिरकार प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है।
थाने में पूछताछ जारी, आगे की कार्रवाई होगी सख्त
पकड़े गए लेखपाल को तत्काल धनारी थाने ले जाया गया, जहां अधिकारियों की मौजूदगी में उससे पूछताछ की जा रही है। एंटी करप्शन टीम ने बताया कि मामले की विस्तृत जानकारी और आगे की कानूनी कार्रवाई के बारे में जल्द ही विस्तार से जानकारी साझा की जाएगी।