मेरठ में बीजेपी नेता संगीत सोम का पुराना अलाप: वेस्ट यूपी को बताया “फुल पाकिस्तान”
.jpeg)
मेरठ। मेरठ से बड़ी खबर जहाँ बीजेपी के फायरब्रांड नेता संगीत सोम ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सियासी माहौल गरमा दिया है। सोम ने कहा है कि “वेस्ट यूपी अब मिनी नहीं, बल्कि फुल पाकिस्तान बन चुका है।”
सिर्फ इतना ही नहीं, अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए उन्होंने यह भी कह दिया कि “अखिलेश यादव में अकबर और बाबर की आत्मा बसती है।”
मौलाना द्वारा डिंपल यादव पर की गई विवादित टिप्पणी पर संगीत सोम ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव, दो टके के मौलाना पर भी कोई कार्रवाई नहीं कर पाए।”
गौरतलब है कि इससे पहले मेरठ में राम कथा के दौरान संत रामभद्राचार्य ने भी वेस्ट यूपी को “मिनी पाकिस्तान” बता चुके हैं और अब संगीत सोम ने इसे और आगे बढ़ाते हुए सीधे-सीधे “फुल पाकिस्तान” कह दिया है।
राजनीति में बयानबाज़ी का यह दौर एक बार फिर माहौल को और गर्म कर सकता है—जहां विपक्षी दल इस बयान को साम्प्रदायिक रंग देने वाला बता रहे हैं, वहीं बीजेपी समर्थक इसे राजनीतिक हकीकत मानकर समर्थन में खड़े हो गए हैं।