अखिलेश यादव के तंज पर भड़के ओपी राजभर: "शुभकामनाएं भी अब पैसों से तोली जाती हैं"

लखनऊ। यूपी की राजनीति में जुबानी जंग का नया एपिसोड देखने को मिला है। दरअसल समाजवादी पार्टी प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने ओम प्रकाश राजभर के जन्मदिन पर तंज कसते हुए कहा- “उनका जन्मदिन है तो मैं क्या करूं, 100 रुपए भेज दूं?”
इस बयान पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने करारा पलटवार किया।
राजभर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, समाजवादी पार्टी को सिर्फ पैसा ही दिखाई देता है। सपा सरकार में रहते हुए पैसों की लूट-खसोट हुई, इसलिए आज भी शुभकामनाएं पैसे के तराजू में तौल रहे हैं। सत्ता से दूर हुए साढ़े आठ साल बीत गए हैं, कमाई का रास्ता बंद हो गया है, इसलिए अब 100 रुपए की बात कर रहे हैं। अगर सत्ता में रहते तो करोड़ों-अरबों से नीचे बात नहीं करते।
उन्होंने कहा कि मुझे अखिलेश यादव की शुभकामनाओं की कोई जरूरत नहीं है। मेरे लिए वही शुभकामनाएं मायने रखती हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे नेताओं से आती हैं, जो वास्तव में जनता के लिए सोचते हैं। उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि समाज को बांटने की राजनीति करने वाले अपनी शुभकामनाएं और ₹100 दोनों अपने पास ही रखें।
राजभर ने यह भी जोड़ा कि हमारे पास भले पैसा न हो, लेकिन ईमानदारी और जनता की सेवा का संकल्प है। हां, अगर कभी अखिलेश यादव को बुरे वक्त में मदद की जरूरत पड़ी तो हम अपने खेत से अनाज और सब्जियां भेजने से पीछे नहीं हटेंगे, क्योंकि हमारी संस्कृति मदद करने की है, दिखावा करने की नहीं।