मुरादाबाद पुलिस लाइन में गूंजा मलखंब का जादू, पांच जिलों के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

Moradabad News: मुरादाबाद पुलिस लाइन में आयोजित रेंज स्तरीय मलखंब प्रतियोगिता का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने मार्च पास्ट की सलामी लेकर किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों और खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
पांच जिलों के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
फाइनल में बिजनौर और रामपुर की एंट्री
पहले दिन के मुकाबलों में बिजनौर और रामपुर के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। शानदार खेल दिखाते हुए दोनों जिलों की टीमें फाइनल में पहुंच गईं। इससे प्रतियोगिता का रोमांच और भी बढ़ गया है और मंगलवार को होने वाले समापन पर सबकी नजरें टिकी हैं।
व्यक्तिगत स्पर्धा में बिजनौर के पोपीन का जलवा
व्यक्तिगत मलखंब स्पर्धा में बिजनौर के सिपाही पोपीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, रामपुर के सुनील कुमार दूसरे और उनके साथी संजोग तीसरे स्थान पर रहे। खिलाड़ियों की जीत से उनके साथियों और अधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
निर्णायकों की सख्त नजर, प्रतियोगिता मंगलवार को होगी समाप्त
प्रतियोगिता में करतार सिंह, शेर सिंह राणा, संजय कुमार और सिपाही रविन्द्र कसाना निर्णायक की भूमिका में मौजूद रहे। उनके कड़े मूल्यांकन से खिलाड़ियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। प्रतियोगिता का समापन मंगलवार शाम 5 बजे होगा, जहां विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।