क्राइम ब्रांच टीम पर हमला: अमरोहा में डेढ़ करोड़ चोरी केस की जांच के दौरान आरोपियों ने छोड़े कुत्ते

Amroha News: मुरादाबाद क्राइम ब्रांच की टीम को सोमवार को अमरोहा के डिडौली इलाके में बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। डेढ़ करोड़ रुपये की चोरी के मामले में जांच करने गई टीम जब घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची, तो आरोपियों के कर्मचारियों ने पुलिस कार्रवाई में बाधा डालते हुए कुत्ते छोड़ दिए और सीढ़ी छीन ली। इस दौरान मौके पर तनाव की स्थिति बन गई।
कारोबारी की शिकायत पर दर्ज हुआ केस
डीआईजी के आदेश पर क्राइम ब्रांच को सौंपी गई जांच
शुरुआत में मामले की जांच अमरोहा पुलिस कर रही थी। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी ने जांच की जिम्मेदारी मुरादाबाद क्राइम ब्रांच को सौंप दी। इसके बाद इंस्पेक्टर अभितेंद्र सिंह अपनी टीम और वादी के साथ घटनास्थल पर फैक्ट्री निरीक्षण करने पहुंचे।
निरीक्षण रोकने के लिए छोड़े कुत्ते
जैसे ही पुलिस टीम सीढ़ी के जरिए फैक्ट्री के अंदर जाने का प्रयास करने लगी, आरोपियों के कर्मचारियों ने सीढ़ी छीन ली और टीम पर कुत्ते छोड़ दिए। हालात बिगड़ते देख आरोपियों ने डायल 112 पर भी सूचना दे दी। अचानक उत्पन्न हुई इस स्थिति में पुलिस को पीछे हटना पड़ा।
अतिरिक्त बल बुलाने के बाद भी नहीं हो सका निरीक्षण
डिडौली थाना प्रभारी ने बताया कि मुरादाबाद क्राइम ब्रांच को सहयोग के लिए स्थानीय पुलिस बल उपलब्ध कराया गया था। लेकिन कुत्ते छोड़ने की घटना उनके संज्ञान में नहीं है। अंधेरा होने के कारण पुलिस टीम निरीक्षण किए बिना ही वापस लौट गई। अब मामले की दोबारा जांच के लिए टीम जल्द ही मौके पर जाएगी।