बिजनौर में भीषण सड़क हादसा! कार-एंबुलेंस की टक्कर में महिला की मौत, छह लोग घायल

Bijnor News: रविवार आधी रात नजीबाबाद फ्लाईओवर पर भारत सिनेमा के सामने एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक इको कार और सरकारी एंबुलेंस की आमने-सामने भिड़ंत में कार सवार महिला की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार लोगों समेत कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव पावटी निवासी जागेश अपनी पत्नी 50 वर्षीय लक्ष्मी सिंह, बेटे सोहित, मोहित और बेटी शिवानी के साथ इको कार में ऋषिकेश एम्स जा रहे थे। दंपती को वहां दवा लेनी थी और अस्पताल में भर्ती एक रिश्तेदार की भी खबर लेनी थी। कार को गांव धर्मकोटा निवासी बरम सिंह चला रहा था।
ओवरटेक के दौरान एंबुलेंस से भिड़ी कार
जैसे ही कार नजीबाबाद फ्लाईओवर पर भारत सिनेमा के सामने पहुंची, तभी सामने से आ रही सरकारी एंबुलेंस से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। पुलिस के अनुसार हादसा ओवरटेक करने के दौरान हुआ। कार एक अन्य वाहन को ओवरटेक कर रही थी, तभी सामने से आ रही एंबुलेंस से सीधी भिड़ंत हो गई।
मौके पर मची अफरा-तफरी, पुलिस ने बचाई जान
भीषण टक्कर में कार सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलते ही नजीबाबाद कोतवाल राहुल कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गंभीर स्थिति में ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया।
उपचार के दौरान महिला की मौत, बेटे ने दी मुखाग्नि
एम्स में इलाज के दौरान लक्ष्मी सिंह ने दम तोड़ दिया। गमगीन माहौल में उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया और बाद में गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान घायल बेटे ने मां के शव को मुखाग्नि दी, जिससे हर किसी की आंखें नम हो गईं।
एंबुलेंस चालक भी घायल
हादसे में एंबुलेंस चालक अमरोहा जिले के गजरौला निवासी अमित सक्सेना पुत्र नरेंद्र कुमार भी घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हादसे ने पूरे परिवार को तोड़ा
इस हादसे ने पावटी गांव के जागेश परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिवार दवा लेने निकला था, लेकिन घर लौटी मां की अर्थी। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।