अमरोहा में बड़ा हादसा! बिजली के खंबे में फॉल्ट से कन्फेक्शनरी दुकान में लगी आग, 40 हजार का नुकसान- Amroha News

Amroha News: अमरोहा जिले के गजरौला शहर में बुधवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब धनौरा सीओ ऑफिस के नीचे स्थित एक कन्फेक्शनरी की दुकान में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग बिजली के खंबे में आए फॉल्ट और शॉर्ट सर्किट की वजह से भड़की।
दुकान बंद होने से बची जानें
सीओ ऑफिस से दी गई सूचना
जैसे ही दुकान से धुआं उठता देखा गया, सीओ ऑफिस के कर्मचारियों ने तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना दी। थोड़ी ही देर में दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद लगभग आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।
दुकान मालिक को भारी नुकसान
दुकान मालिक मुकेश कुमार, जो मोहल्ला नाईपुरा के निवासी हैं, ने बताया कि आग में दुकान के बाहर रखा काउंटर और कन्फेक्शनरी का काफी सामान जलकर खाक हो गया। इस हादसे में उन्हें लगभग 40 हजार रुपये का नुकसान झेलना पड़ा।
बिजली आपूर्ति बंद कराई गई
आग लगते ही बिजली विभाग को तुरंत सूचित किया गया और पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। घटना के चलते सीओ ऑफिस के साथ-साथ आसपास के बाजार क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया था। लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और आग बुझाने में दमकल की मदद भी की।