शामली पुलिस की बड़ी सफलता: ऑपरेशन सवेरा में 2 तस्कर गिरफ्तार, 2.55 किलो स्मैक बरामद

शामली। ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत शामली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। एसओजी टीम शामली और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो अंतरजनपदीय नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। उनके कब्जे से कुल 2 किलो 55 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। इस स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ 55 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उस्मान, निवासी कैराना, और हिसार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों तस्कर लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में सक्रिय थे और अंतरराज्यीय स्तर पर स्मैक की सप्लाई करते थे।
पुलिस अधीक्षक शामली ने बताया कि यह कार्रवाई डीआईजी सहारनपुर अभिषेक सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान “नशे से अंधकार के जीवन के उजाले की ओर – ऑपरेशन सवेरा” का हिस्सा है। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे की लत और तस्करी से दूर रखना है।
पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ तस्कर बड़े पैमाने पर स्मैक की तस्करी कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर गठित संयुक्त टीम ने कैराना क्षेत्र में छापेमारी की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और तस्करी में प्रयुक्त एक बलेनो कार बरामद हुई।
बरामद इलेक्ट्रॉनिक कांटा तस्करों की पेशेवर गतिविधियों का प्रमाण है, जिससे यह साफ होता है कि ये लोग नशीले पदार्थों को तौल कर पैक करते थे। बलेनो कार का भी नियमित रूप से तस्करी के लिए उपयोग किया जाता था।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि जो भी लोग इस अवैध कारोबार में शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी नशे का अवैध कारोबार हो रहा हो, तो तुरंत सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह जंग तभी सफल होगी जब समाज के सभी वर्ग मिलकर इसका विरोध करें और पुलिस का सहयोग करें।