शामली में जिलाधिकारी ने की विकास और राजस्व कार्यों की समीक्षा, दिए सख्त निर्देश

शामली। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास और राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार प्रगति की समीक्षा की और जिन विभागों की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप नहीं थी, उन पर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को सुधार करते हुए समयसीमा के भीतर लक्ष्य पूरा करना होगा, ताकि जनपद की रैंकिंग बनी रहे।
निर्माण कार्यों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए। राजस्व कार्यों की समीक्षा में उन्होंने आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। चकबंदी अधिकारी, तहसीलदार ऊन, अधिशासी अधिकारी शामली, ऊन, झिंझाना, कांधला और विधुत विभाग के अभियंताओं को स्पष्टीकरण देने और चेतावनी जारी करने के आदेश भी दिए गए।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जीएमडीआईसी और आबकारी विभाग की धीमी प्रगति पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। अवैध खनन रोकने के लिए संबंधित एसडीएम को संयुक्त टीम के साथ नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश भी दिया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, सत्येन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शामली, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनिल कुमार, सीएमएस डॉ किशोर आहुजा, पीड़ी डीआरडीए प्रेम चन्द, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ज्योति प्रजापति सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारी और एसडीएम मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !