मेरठ। मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल में आगामी 5 नवंबर से गन्ना पेराई सत्र शुरू होगा। मिल समिति ने किसानों का लगभग 29 लाख रुपये का बकाया भुगतान जल्द करने का आश्वासन दिया है। किसानों को मेले में वैज्ञानिक खेती, कीट प्रबंधन और भुगतान से जुड़ी अहम जानकारी भी प्रदान की गई।
मोहिउद्दीनपुर सहकारी गन्ना समिति कार्यालय में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। मिल के चेयरमैन दीपक राणा ने बताया कि चीनी मिल की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और किसानों के लिए सड़कों की मरम्मत का काम भी चल रहा है। बकाया भुगतान के लिए गन्ना समिति ने शासन से स्वीकृति मांगी है।
पूर्व विधायक जगत सिंह ने किसानों के हित में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने किसानों को गन्ने का उचित मूल्य दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मौके पर जिला सहकारी बैंक के सभापति विमल शर्मा, गन्ना विकास अधिकारी जगदीप गुप्ता, और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। मेले में किसानों को तौल व्यवस्था, डिजिटल सेवाएं, जैविक खेती, और उच्च उत्पादक गन्ना किस्मों की जानकारी दी गई।