मुजफ्फरनगर में पारिवारिक विवाद बना जानलेवा: मारपीट में मासूम की मौत, विवाहिता गंभीर हालत में दिल्ली रेफर

मुजफ्फरनगर। थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के प्रेमपुरी मोहल्ले में घरेलू विवाद के चलते एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, किराए के मकान में रह रही एक विवाहिता के साथ उसके भाइयों ने मारपीट की, जिसकी चपेट में आने से महिला के एक वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल विवाहिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी हालत नाजुक होने के चलते दिल्ली रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही फील्ड यूनिट और थाना नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
एसपी सिटी सत्यनारायण ने बताया कि प्रेमपुरी क्षेत्र में रहने वाली महिला अपनी मां और बच्चे के साथ किराए के मकान में रह रही थी। आज सुबह सूचना मिली कि उसके भाइयों ने उसके साथ गंभीर मारपीट की। मारपीट के दौरान महिला और उसके बच्चे के साथ क्रूरता की गई, जिससे बच्चे की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि महिला के गले में बेल्ट का फंदा डाला गया था। प्रथम दृष्टया मामला हत्या के प्रयास का प्रतीत होता है, जिसमें मासूम की जान चली गई। महिला को पहले जिला अस्पताल लाया गया था, जहां से दिल्ली रेफर किया गया है।
घटनास्थल से पुलिस ने कई साक्ष्य जुटाए हैं और फील्ड यूनिट जांच में जुटी है। एसपी सिटी ने बताया कि आसपास के किराएदारों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह घरेलू विवाद का मामला लग रहा है।
पड़ोसी उदयपाल ने बताया कि रात करीब 2 बजे जोर-जोर से झगड़े की आवाजें आ रही थीं। उन्होंने देखा कि भाइयों ने बहन के साथ काफी मारपीट की थी। जब पड़ोसी झगड़े में हस्तक्षेप करने पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें रोकते हुए कहा कि यह हमारा आपसी मामला है।
फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।