मेरठ में आत्महत्या की कोशिश कर रहे लोगों की जान बचाने वाले पीआरवी कर्मियों को मिला सम्मान
6.png)
मेरठ। ‘विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस’ के अवसर पर जनपद मेरठ के उन पीआरवी (Police Response Vehicle) पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने आत्महत्या का प्रयास कर रहे लोगों की जान बचाने में साहसिक और त्वरित कार्रवाई की।
थाना जानी क्षेत्र – पीआरवी-0557 कर्मचारी: कमांडर राहुल कुमार, पायलट विवेक सोलंकी घटना: 17 वर्षीय लड़की नहर में कूद गई थी। कार्यवाही: पीआरवी कर्मियों ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए, स्थानीय लोगों की मदद से लड़की को नहर से बाहर निकाला और सीएचसी पांचली में भर्ती कराया।
थाना टीपी नगर – पीआरवी-3782 कर्मचारी: कमांडर नितिन कुमार, पायलट योगेश कुमार घटना: एक युवक ने सल्फास की गोलियां खा ली थीं। कार्यवाही: पीआरवी टीम ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित को रीटा अस्पताल में भर्ती कराया और तत्काल चिकित्सा दिलवाई।
थाना गंगानगर – पीआरवी-3795 कर्मचारी: कमांडर सिद्धांत तोमर, पायलट हरिओम घटना: युवक ने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगाने का प्रयास किया। कार्यवाही: दीवार तोड़कर अंदर घुसे और युवक को फंदे से नीचे उतारा। CPR देने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना मेडिकल – पीआरवी-5876 कर्मचारी: कमांडर कुशल यादव, सब-कमांडर निशांत कुमार, पायलट बंटी रावल घटना: एक महिला ने कमरे में बंद होकर फांसी लगाने की कोशिश की। कार्यवाही: दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे, महिला को तुरंत नीचे उतारकर उसकी जान बचाई।
एसएसपी मेरठ ने इन सभी पीआरवी टीमों को डीजीपी यूपी-112 की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और भविष्य में भी इसी प्रकार मानवता और कर्तव्य भावना के साथ कार्य करते रहने हेतु प्रेरित किया।