मेरठ में हिस्ट्रीशीटर सलीम हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
5.png)
मेरठ। हिस्ट्रीशीटर सलीम उर्फ दीवाना हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान एक बदमाश वाजिद उर्फ भूरा के पैर में गोली लगी है। पुलिस तीन अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
मामले में फरार आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस को सफलता रात किला रोड पर मिली, जहां चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई। इस दौरान वांछित बदमाश वाजिद उर्फ भूरा, निवासी लखीपुर, थाना लिसाड़ी गेट, को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक 32 बोर का पिस्टौल बरामद हुआ है।
पूछताछ में वाजिद ने खुलासा किया कि वह अपने साथी उवैस, निवासी किदवई नगर, से मिलने जा रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर उवैस को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पुरानी रंजिश और आपराधिक मुकदमों के चलते सलीम की हत्या की थी।
पुलिस तीन अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।