मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट पुलिस और SWAT टीम की संयुक्त कार्रवाई में मोबाइल टावरों से रिमोट रेडियो (आरआर) यूनिट चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य राहुल को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी का सामान और वाहन बरामद किए गए हैं।
एसएसपी के आदेशानुसार एसपी सिटी और एसपी क्राइम के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में मुखबिर की सूचना के आधार पर राहुल पुत्र राजेन्द्र सिंह (30 वर्ष), निवासी मोहल्ला गोपालगढ़, थाना मथुरागेट, भरतपुर (राजस्थान) को समर गार्डन के पास चार खम्भा के नजदीक गिरफ्तार किया गया।
गिरोह के दो अन्य सदस्य आदिल पुत्र दीन मोहम्मद और आमिर पुत्र दीन मोहम्मद, निवासी के-ब्लॉक, हापुड़ रोड, घोसीपुर थाना लोहियानगर, मेरठ मौके से फरार हो गए हैं।
राहुल के कब्जे से पांच रिमोट रेडियो यूनिट, एक कटा हुआ रिमोट रेडियो यूनिट, चोरी में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार और एक महिन्द्रा एक्सयूवी 700 बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह ने कई मोबाइल टावरों से आरआर यूनिट चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था और आगे भी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।