शाहजहांपुर में सड़क हादसा: शिक्षिका की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र में सोमवार देर रात तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े ट्रक में घुस गई। इस हादसे में अध्यापिका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए।
क्षेत्राधिकारी जलालाबाद अजय कुमार राय ने मंगलवार को बताया कि थाना जलालाबाद क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर के रहने वाले नवीन सक्सेना पत्नी प्रगति सक्सेना अपने बच्चे के साथ अस्पताल से घर वापस आ रहे थे।तभी बारह पत्थर के पास सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई।
इस हादसे में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में गृह विज्ञान की अध्यापिका प्रगति सक्सेना (48)की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके पति नवीन सक्सेना (52) गम्भीर रूप से घायल हो गए।बच्चा पीछे की सीट पर बैठे होने से बच गया।
उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने प्रगति सक्सेना को मृत घोषित कर दिया। पति की गम्भीर हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।