मुजफ्फरनगर में युवक की गोली मारकर हत्या, शव चारपाई पर पड़ा मिला, हत्यारे फरार

मुजफ्फरनगर। मीरापुर में थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी मुझेड़ा में मंगलवार देर रात एक 24 वर्षीय युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद हत्यारों ने शव को चारपाई पर रखा और उसके ऊपर चादर डालकर मौके से फरार हो गए।
सुबह आसपास के दुकानदारों और होटलों के कर्मियों ने चारपाई पर शव देखकर परिजनों को सूचना दी। सूचना पाते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर, थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और विस्तृत जांच-पड़ताल शुरू की। मौके से साक्ष्य एकत्रित कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फॉरेंसिक टीम ने भी वैज्ञानिक जांच के लिए कई नमूने एकत्रित किए हैं।
मृतक की पहचान फरमान पुत्र इकबाल के रूप में हुई है, जो ग्राम गढ़ी मुझेड़ा का निवासी था। फरमान ग्राम बलीपुर में हाईवे के किनारे टायर पंचर की दुकान चलाता था। परिजन बताते हैं कि हत्या से पहले फरमान दुकान पर था, जहां अज्ञात व्यक्तियों ने उस पर गोली चला दी।
फरमान अविवाहित था और परिवार में सबसे छोटा बेटा था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन और ग्रामीण घटना से स्तब्ध हैं और पुलिस से शीघ्र हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
क्षेत्राधिकारी यतेन्द्र सिंह नागर ने बताया कि हत्या के पीछे फिलहाल कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और मृतक के संपर्क में आए लोगों से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले का समाधान कर दिया जाएगा।